बक्सर गंगा घाट पर पहुंचने लगे छठ व्रती, अस्ताचलगामी देंगे अर्घ्य - ईटीवी भारत न्यूज
Published : Nov 19, 2023, 4:38 PM IST
बक्सर : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के आज तीसरे दिन डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए गंगा तट पर लोग पहुंचने लगे है. छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन रविवार को डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए हजारों की संख्या में छठ व्रती गंगा की तट पर पहुंचने लगे है.। जिनको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. दो सौ मजिस्ट्रेट एवं 450 जवानों के अलावे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार नदी में पेट्रोलिंग कर रही है. शहर के रामरेखा घाट पर तैनात जिला आपदा पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि हमारी तैयारी पूरी है. छठ व्रती गंगा की तटों पर आ रहे है. सभी को जिला प्रशासन की ओर से शुभकामना है. शांति एवं एक दूसरे के सहयोग करते हुए इस महापर्व को मनाएं. वही एनडीआरएफ इंसपेक्टर रणजीत कुमार ने बताया कि हमारी पूरी एक टीम गंगा नदी में तैनात है और हम किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है. सभी बक्सर वासियो को छठ पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं, हमलोग तो आपदा में ही अपना पराक्रम दिखाते है लोगो निर्भीक होकर इस महापर्व को मनाए. गौरतलब है कि आज डूबते हुए भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ ही कल उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : छठी मइया को 'ठेकुआ' का प्रसाद अति प्रिय, इसके बिना छठ पर्व अधूरा, जानें बनाने का तरीका