Saharsa News: बिजली की समस्या को लेकर तीन घंटे रहा सड़क जाम, लोगों ने किया प्रदर्शन - Saharsa News
Published : Sep 3, 2023, 7:49 PM IST
सहरसा: बिहार के सहरसा में बिजली की समस्या (electricity problem in saharsa) को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सहरसा-सुपौल-दरभंगा पथ को पूरी तरह से बनगांव चौक के समीप जाम कर दिया गया. लगभग तीन घंटे को सड़क जाम किया गया. बिजली विभाग के अधिकारी और पुलिस प्रशासन जाम खोलने को कह रहे थे, लेकिन आक्रोशित लोग बिजली की समस्या दूर करने के सवाल पर अड़े थे. स्थानीय विधायक आलोक रंजन (MLA Alok Ranjan) के अश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. लोगों की मानें तो 7-8 महीने से बिजली की समस्या है. तीन से चार घंटे ही बिजली रहती है. नगर पंचायत बनगांव बिजली विभाग को सबसे ज्यादा राजस्व देता है फिर भी बिजली पर्याप्त नहीं मिलती है. बगल के गांव में बिजली की आपूर्ति ज्यादा है, लेकिन बनगांव में नहीं के बराबर बिजली मिलती है. आक्रोशित लोगों ने बिजली कनेक्शन के नाम पर बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा पैसा लेने का भी आरोप लगाया.