बिहार

bihar

आम लोगों ने माना 2024 में मोदी को हटाना मुश्किल

ETV Bharat / videos

Patna Opposition Meeting: '2024 में मोदी को हटाना मुश्किल', जानिए आम लोगों ने क्यों कहा ऐसा...

By

Published : Jun 25, 2023, 10:36 AM IST

पटना:विपक्षी एकजुटता को लेकर के बीते शुक्रवार को बिहार में 17 विपक्षी दलों की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में 2024 में केंद्र से भाजपा की मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए रणनीति पर चर्चा हुई. निष्कर्ष निकला कि विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और वोटों के बिखराव को रोककर केंद्र की सत्ता से 2024 में मोदी सरकार को बेदखल कर देंगे. विपक्षी एकजुटता की इस बैठक में सभी दलों ने यह कहा कि बिहार आंदोलनों की भूमि रही है और बड़े आंदोलनों की शुरुआत बिहार से हुई है ऐसे में केंद्र सरकार के खिलाफ उसे सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी एकजुटता की शुरुआत बिहार से हुई है और यह सफल होगी. ऐसे में ईटीवी भारत ने बिहार के अलग-अलग वर्ग के लोगों से जाना कि उनकी राय क्या है विपक्षी एकजुटता को लेकर और यह मुहिम कितना रंग लाएगी. इस पर लोगों ने बताया कि यह एकजुटता 2024 में भाजपा को परेशान कर सकती है लेकिन नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने से रोक पाना मुश्किल होगा. 

 

ABOUT THE AUTHOR

...view details