मोतिहारी के पार्क बने रहे पिकनिक स्पॉट, लोगों ने नए साल का मनाया जश्न - Etv Bharat News
मोतिहारी: नए साल के मौके पर पूर्वी चंपारण में लोगों ने जमकर जश्न (People celebrated new year in Motihari) मनाया. बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे. साउंड सिस्टम पर युवक और युवतियां थिरकते दिखें. वहीं बच्चे भी मस्ती करते दिखे. ठंड के बावजूद लोग नए साल के स्वागत में जश्न मना रहे थे. ग्यारह बजे के बाद मौसम कुछ साफ होने के बाद लोगों की भीड़ पार्क में दिखने लगी. हालांकि,कोरोना के खतरे को देखते हुए अधिकांश शहरवासी बाहर में नए साल का जश्न मनाने नहीं जा पाए. जिले के लोगों ने नए साल का स्वागत बीते मध्य रात्रि 12 बजे से करना शुरु कर दिया था. मोतिहारी शहर के मनरेगा पार्क,सत्याग्रह पार्क,गांधी मैदान,अटल उद्यान और गांधी संग्रहालय समेत तमाम जगहों पर लोग नए साल का जश्न मनाते दिखे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST