Bihar Politics: पसमांदा और अंसारी समाज ने राजनीतिक भागीदारी के लिए बनाई 'लोकप्रिय समता पार्टी' - अंसारी महापंचायत के अध्यक्ष वसीम नैयर अंसारी
Published : Sep 1, 2023, 10:18 PM IST
पटनाः अंसारी महापंचायत के अध्यक्ष वसीम नैयर अंसारी ने शुक्रवार को पटना में संवाददाता सम्मेलन कर एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान किया. पार्टी का नाम लोकप्रिय समता पार्टी रखा. इस मौके पर वसीम नैयर अंसारी ने कहा कि समाज में पसमांदा और अंसारी समाज के लोगों की भागीदारी 11प्रतिशत है. बावजूद इसके ना लोकसभा में ना राज्यसभा में ना विधान सभा में और ना ही विधान परिषद में इस समाज से एक भी सदस्य नहीं है. विधायिका के चारों सदनों में इस समाज से एक भी हिस्सेदारी नहीं है. वसीम नैयर अंसारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी बिहार के 40 लोकसभा सीट और देश के विभिन्न हिस्सों के लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. लोकप्रिय समता पार्टी के एजेंडे के बारे में उन्होंने कहा कि पसमांदा मुस्लिम शोषित एवं वंचित समाज को राजनीति में उचित हिस्सेदारी और गठबंधन के राजनीति में भागीदारी जरुरी होगी. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धीरू शर्मा भी मौजूद रहे.