Buxar News: बिहटा में महिला अफसर पर हमले के बाद बक्सर में भी दहशत, बोले खनन अधिकारी- 'रखनी होगी अतिरिक्त सावधानी' - बक्सर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सरः पिछले दिनों राजधानी पटना से सटे बिहटा में खनन अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार सरकार की काफी किरकिरी हुई. चूंकि इसमें महिला अधिकारी के साथ भी मारपीट की गई थी, इसलिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस पर संज्ञान लिया है. इस मामले को लेकर बिहार के अन्य जिलों में क्या स्थिति है और वहां के खनन पदाधिकारी क्या सोचते हैं इस बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने बक्सर के जिला खनन पदाधिकारी पारस नाथ चौधरी से खास बातचीत की. बीतचीत में खनन पदाधिकारी पारस नाथ चौधरी ने कहा कि जो घटना हुई वह दुखद है और उस घटना को लेकर थोड़ी दहशत भी जरूर है, दोनों जगह में अंतर है फिर भी सावधानी तो रखनी है, लेकिन वहां की स्थिति यहां नहीं है. हमारे रहते तो कभी ऐसी स्थिती नहीं आई है, वैसे पूर्व में कभी हुआ होगा तो इसकी जानकारी हमें नहीं है. जहां तक सुरक्षा की बात है तो विभाग ने सैप और जिला बल दिया ही है ,अब हमें समझना है कि इनका उपयोग कैसे करना है.