बिहार

bihar

पंडोखर सरकार

ETV Bharat / videos

Pandokhar Sarkar : 'लालू यादव भी पंडोखर पहुंचकर ले चुके हैं आशीर्वाद..'- पंडोखर सरकार

By

Published : Aug 10, 2023, 10:34 PM IST

पटना : राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित त्रिदिवसीय त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इस अवसर पर आज भी पंडोखर सरकार गुरु शरण शर्मा महाराज ने लोगों का पर्चा निकालकर उनकी समस्याओं का समाधान किया. कार्यक्रम की सफलता से अभिभूत होकर पंडोखर सरकार गुरु शरण शर्मा महाराज ने कहा कि बिहार की धरती पर आकर और यहां के लोगों से सम्मान पाकर अभिभूत हूं. बिहार के लोग अच्छे हैं इसलिए मैं यहां आया. यहां के बारे में बच्चा-बच्चा जानता है कि देश को सबसे ज्यादा आईएएस और आईपीएस बिहार ने दिए हैं. ऐसे में बिहार आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि मैं त्रिकालदर्शी नहीं हूं, त्रिकालदर्शी तो पण्डोखर सरकार हैं, जिनकी कृपा से लोग हमें त्रिकालदर्शी समझते हैं. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि एक प्रतियोगिता हो ताकि लोग जान सके की तथाकथित पर्चा लिखने और पण्डोखर सरकार में क्या अंतर है. मैं कोई भगवान नहीं, भागवत कृपा से जो प्रेरणा मिलती है, उसी से मैं कुछ कह पता हूं. आज 140 पर्चियां लिखी जिसमें 84 पर्चियां मैं होटल में हीं बांट दिया. उन्होंने कहा कि मैं यहां किसी दल विशेष के लिए नहीं आया हूं. इतना जरूर बता दूं कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी पण्डोखर सरकार धाम आकर आशीर्वाद प्राप्त किया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details