बिहार

bihar

pacs election voting 2023

ETV Bharat / videos

PACS Election 2023: पैक्स चुनाव में मतदाताओं का दिखा उत्साह, कहा-किसानों की समस्या दूर करने वाले को देंगे वोट - पटना न्यूज

By

Published : Apr 19, 2023, 12:00 PM IST

पटनाःबिहार के मसौढ़ी में धनरुआ प्रखंड के सांडा पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान जारी है.वोटिंग को लेकर मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह दिख रहा है, लोग पंकिबद्ध होकर वोटिंग कर रहे हैं, किसानों की समस्याओं और हित के लिए पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है, जहां पर 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और सभी उम्मीदवार दिग्गज होने के कारण चुनाव दिलचस्प हो गया है, मसौढ़ी विधानसभा के पूर्व विधायक धर्मेंद्र प्रसाद की पत्नी शैल सिन्हा और धनरूआ प्रखंड के पूर्व प्रमुख योगेश्वर प्रसाद के भाई अशोक यादव चुनावी मैदान में हैं. धनरूआ प्रखंड के सांडा पंचायत में चल रहे पैक्स चुनाव में सुबह से ही मतदाताओं का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, एक तरफ जहां पुरुष मतदाता लंबी लाइन लगाकर अपना-अपना मत दे रहे हैं. वहीं, महिला मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, कुल 608 मतदाताओं की संख्या हैं जो उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला कर रहे हैं. चुनाव को लेकर पुलिस की कड़ी मुस्तैदी भी देखी जा रही है चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा दिखाया जा रहा है चुनाव सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होनी है और उसी दिन शाम को मतगणना प्रखंड कार्यालय धनरूआ में किया जाएगा वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details