Bihar Politics : BJP की B टीम है ओवैसी की पार्टी, इसलिए बीजेपी ने मैदान में उतारा: नीरज कुमार
पटना:जेडीयू प्रवक्ता और वरिष्ठ विधान पार्षद नीरज कुमार ने मंगलवार को विधान परिषद में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि ओवैसी की पार्टी बीजेपी की बी टीम है. इसलिए इनको बीजेपी ने मैदान में उतारा है. नीरज कुमार ने कहा आखिर ओवैसी की पार्टी चालीस सीटों पर क्यों नहीं चुनाव लड़ेगी? दोनों ए टीम और बी टीम हैं तो मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे। पहले प्लेयर को खेलने के लिए भेजा गया है. जब दोनों मिलकर लड़ेंगे उसके बाद ही नुकसान पहुंचाने की मंशा पूरी होगी. दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं जबकि ओवैसी की पार्टी के विधायकों ने ही उनकी भूमिका को नकार दिया था. यह पूछे जाने पर कि ओवैसी के चुनाव लडने पर महागठबंधन को नुकसान होगा? नीरज कुमार ने कहा कि ओवैसी के राजनीतिक चरित्र को बिहार जान चुका है बिहार बहुत संजीदा है राजनीति में झटका देकर कोई वोट लेने की कोशिश करेगा, यह बिहार की जमीन पर मुश्किल है.