बिहार

bihar

मसौढ़ी में पानी के लिए हहाकार

ETV Bharat / videos

Water Crisis In Masaurhi: तिनेरी पंचायत के बसौर गांव में पानी के लिए हाहाकार, नल जल योजना फेल - Water Crisis In Masaurhi

By

Published : May 7, 2023, 6:48 PM IST

मसौढ़ी:प्रचंड गर्मी के साथ-साथ पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों गांव-गांव में पानी के लिए हाहाकार (Water Crisis In Masaurhi) मच गया है. मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल जब गांव-गांव में लगी थी, तब गांव के लोगों को यह उम्मीद जगी थी कि जब पानी की कमी महसूस होगी, तब यह नल का जल काम करेगा. लेकिन राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के सभी 17 पंचायतों में हाल बेहाल हैं. पानी के लिए हर गांव में हाहाकार मचा हुआ है. खासकर महादलित टोला में बहुत ज्यादा पानी के लिए हाहाकार मच गया है. मसौढ़ी प्रखंड के तिनेरी पंचायत के बसौर गांव के वार्ड नंबर 4 में बिंद टोली में पानी के लिए हाहाकार (Water Crisis In Tineri Panchayat) मच गया है. उस पूरे टोले के तकरीबन 200 लोग दूसरे वार्ड से पानी लाने को विवश हैं. लोग रोजाना सुबह से लेकर शाम तक पानी के लिए हाय तौबा मचा रहे हैं. वार्ड नंबर 4 के वार्ड पार्षद जयशंकर प्रसाद ने बताया कि यह नल जल योजना फेल है. कई बार पंचायती राज पदाधिकारी विनय कुमार सिंह को इस समस्या को अवगत कराया है. लेकिन आज तक नहीं बन पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details