Gaya News: विष्णुपद मंदिर में खुलेगा एक और द्वार, जल्द शुरू होगा नए गेट का निर्माण कार्य - गया न्यूज
गयाः बिहार के गया में स्थित विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में एक और द्वार खुलेगा. पितृपक्ष मेले और विशेष मासों में जुटने वाले पिंंडदानियों और तीर्थयात्रियों की भीड़ के प्रवेश द्वार से ही प्रवेश और निकासी में आने वाली मुश्किलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के द्वारा इसी महीने से नए द्वार का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा. पितृपक्ष मेले के पहले भव्य द्वार का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा. इस संबंध में विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में एक और द्वार खोला जा रहा है, जो कि सिर्फ निकासी का होगा. शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि वर्तमान में अभी मंदिर के पश्चिम में रहे गेट से ही प्रवेश और निकासी हो रही है. श्रद्धालुओं की भीड़ काफी होने के कारण इससे तीर्थ यात्रियों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में निकासी का गेट उत्तर पूर्व की ओर है, किंतु संकीर्ण और अन्य असुविधाओं के कारण तीर्थयात्री उधर से निकासी नहीं करते हैं. इसी के निदान को लेकर मंदिर के दक्षिण दिशा में एक नया भव्य द्वार खोला जा रहा है. इससे सिर्फ निकासी ही होगी. इस तरह अब प्रवेश के लिए मंदिर के समीप रहे पश्चिम का गेट होगा, वहीं निकासी के लिए दक्षिण में नया बनने वाला द्वार होगा. पितृपक्ष मेले के पहले ही दक्षिण में बनने वाले भव्य द्वार का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा. इससे तीर्थ यात्रियों को प्रवेश और निकासी में आने वाले मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.