Lakhisarai News: सूर्यगढ़ा में पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन शुरू, दर्जनों प्रत्याशियों ने भरा पर्चा - लखीसराय न्यूज
लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई. 3 मई से 9 मई तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. जिन पंचायतों में किसी कारण चुनाव नहीं हो पाया था या फिर सीट खाली हो गयी थी, वहां उपचुनाव होना है. पहले दिन कई लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस संबध में जानकारी देते हुए सूर्यगढ़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि उपचुनाव पंचायत में होना है. इसको लेकर मुख्यालय ने कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र में महेशपुर पंचायत के मुखिया पद के लिए और पंचायत समिति सदस्य के लिए बलरामपुर के 14 वार्ड नंबर, वार्ड नंबर 17 में पंच पद के लिए, रामपुर में दो तथा श्री कृष्ण पंचायत के वार्ड संख्या 18 में वार्ड सदस्य, वहीं अमरपुर गांव में वार्ड पदों के लिए वार्ड नंबर 13, 14 तथा मदनपुर पंचायत में 03, मोहम्मदपुर में 1, बंशीपुर में 10 वार्ड नं 2 और कस्बा गांव में 04 एवं चाेवड़ा राजपूत पंचायत के 1 पद हेतु नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है.