Bihar Politics: मंत्री लेसी सिंह ने तेजस्वी का किया बचाव, कहा- 'सरकार पर कोई असर नहीं जदयू एकजुट' - सरकार पर कोई असर नहीं जदयू एकजुट
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधायकों और विधान पार्षदों से मिलने के बाद पिछले 3 दिनों से लगातार सांसदों से मुलाकात की है और यह सिलसिला चल रहा है, लेकिन राज्यसभा के उप सभापति और जदयू के सांसद हरिवंश जी के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कई तरह के कयास सियासी हलकों में है. जदयू के वरिष्ठ नेता और खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने बातचीत में कहा कि हरिवंश जी मिले हैं, यह मुझे मालूम नहीं हैं. आप ही लोग से जानकारी मिल रही है. यह कोई नई बात नहीं है हरिवंश जी पहले भी मिले हैं वह तो मिलते ही रहते हैं यदि भारतीय जनता पार्टी और कोई भी कयास लगा रहे हैं कोई अटकल लगा रहे हैं तो यह सही नहीं है. तेजस्वी यादव पर सीबीआई ने चार्जशीट फाइल किया है महागठबंधन सरकार पर कोई असर पड़ेगा लेसी सिंह ने कहा कि कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि बदले की भावना से साजिश के तहत यह कार्रवाई हुई है पहले भी जांच में कोई साक्ष्य नहीं मिला था लेसी सिंह ने कहा कि देश की जनता और बिहार की जनता देख रही है. केंद्र सरकार और उनके नेता विपक्षी एकता से किस प्रकार परेशान हैं, इसका महागठबंधन और सरकार की सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है.