Bihar Budget Session : 'योगी मॉडल अपराधियों के लिए लागू करें नीतीश'- बीजेपी विधायक - Nitish should implement Yogi model for criminals
पटनाःमहागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बीजेपी की तरफ से लगातार बिहार में जंगलराज वापसी की बात कही जा रही है. बीजेपी विधायक बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर बिहार में योगी मॉडल लागू करने की मांग भी कर रहे हैं. बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि अब दिनदहाड़े अपहरण, हत्या और लूट की घटनाएं हो रही हैं. अपराधियों को लग रहा है कि उनकी सरकार आ गई है. बीजेपी विधायक ने कहा कि जो लाइसेंसी हथियार पहले अंदर थे उनकी तो छोड़िए अवैध हथियार भी लेकर लोग घूम रहे हैं. बीजेपी की क्या रणनीति होगी इस पर पवन जायसवाल ने कहा कि हम लोग सदन के अंदर और बाहर तो अपनी बात रख रहे हैं, लेकिन अध्यक्ष हम लोगों की बात सुनते कहां हैं. जायसवाल ने कहा कि 2005 से 2010 तक जिस प्रकार से कार्रवाई हुई और इसका असर दिखा फिर से हम लोग नीतीश कुमार से मांग कर रहे हैं कि योगी मॉडल ही क्यों न हो अपराधियों के लिए लागू करें. दरअसल बिहार में अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बिहटा में छात्र के अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी गई एनएमसीएच के डॉक्टर पिछले 17 दिनों से गायब हैं. पुलिस की तरफ से इनाम की घोषणा भी की गई है, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है. वहीं, बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी लगातार आक्रमक दिख रही है.