बिहार

bihar

प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

ETV Bharat / videos

Bihar Politics: 'नीतीश के विजन और चेहरे का देश में कोई मुकाबला नहीं', उमेश कुशवाहा का बड़ा बयान - etv bharat news

By

Published : Apr 26, 2023, 1:03 PM IST

वैशालीःजनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का सर्वश्रेष्ठ नेता करार दिया है. उन्होंने कहा कि विजन और चेहरा में इनका कोई मुकाबला पूरे देश में नहीं है. देश के लोग उम्मीद के साथ देखते हैं, आशा लगाए हुए हैं. वहीं, पीएम पद के दावेदार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी पीएम पद की बात नहीं हो रही है. बीजेपी को हटाने के बाद सभी मिलकर तय करेंगे. दरअसल, उमेश कुशवाहा एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने हाजीपुर पहुंचे थे. इसके पहले सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारे नेता विकास की बात करते हैं और वह समर्पित है. जिस तरह बिहार का कायाकल्प किया गया है पूरा देश, समाज हमारे नेता को उम्मीद के साथ देखता है. हमारे नेता ने भी संकल्प लिया है कि तमाम जो भाजपा विरोधी मत है सभी को एकजुट कर एक प्लेटफार्म पर लाकर भाजपा हटाओ देश बचाओ यह हमारे नेता का संकल्प और इसी पर हम लोग काम कर रहे हैं. निश्चित रूप से भाजपा घबराई हुई है, जब से महागठबंधन की सरकार बनी है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि समाजवादी विचारधारा की दो पार्टियां एक साथ हुए हैं तो भाजपा के लोगों का नींद हराम हो गया है. पटना से लेकर दिल्ली तक नेताओं का होश उड़ गया है. सब लोग जानते हैं अब जनता सब कुछ समझ चुकी है. जनता उनके कुटिल चाल में आने वाला नहीं है. जानता समझ गई है, इसलिए जनता चाहती है कि परिवर्तन हो. 2024 में बिहार से इसका आगाज होगा और परिवर्तन दिखाई देगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details