बिहार

bihar

आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा

ETV Bharat / videos

Patna News: 'JDU के जितने भी अध्यक्ष बने सबको नीतीश ने भुलाया'.. शरद यादव की जयंती पर बोले उपेंद्र कुशवाहा - Nitish kumar forgotten all JDU presidents

By

Published : Jul 1, 2023, 3:00 PM IST

पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिन जिन नेताओं ने पार्टी को आगे बढ़ाया, उन सभी को एक-एक करके नीतीश कुमार ने विस्मृत कर दिया. उन्होंने जदयू के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि अब नीतीश कुमार ने जिन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है, लगता है कि वह नीतीश कुमार की दुर्गति को बनाकर ही दम लेंगे. दरअसल जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की 76 वीं जयंती के मौके पर उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के द्वारा शरद यादव के जीवन पर आधारित एक किताब का विमोचन शनिवार को किया गया. किताब के विमोचन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एक व्यक्ति की महत्वाकांक्षा के कारण ऐसा हुआ. समता पार्टी के दौर से लेकर के बाद के दिनों में जितने लोग भी अध्यक्ष बने, नीतीश कुमार जिस जिस पार्टी में रहे, बनाने के समय सब को बनाया गया, लेकिन अंत में उनकी दुर्गति करके बाहर किया गया. उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि इसमें जॉर्ज फर्नांडीज, शरद यादव, आरसीपी सिंह सभी लोग थे। यह तो बहुत दुखद स्थिति है. आज शरद यादव की जयंती पर जब हम उनको याद करते हैं तो अंदर से मन दुखी हो जाता है, लेकिन यही हुआ है. जितने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं सब की यह दुर्गति हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details