Bihar Caste Census : 'नीतीश कुमार षड्यंत्र के तहत जातिगत जनगणना नहीं करना चाहते'- बीजेपी - bihar caste census
पटनाःबिहार में जातिगत जनगणना पर फिलहाल हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है, लेकिन बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर सियासत जारी है. जदयू ने भाजपा पर आरोप लगाए तो भाजपा ने भी पलटवार किया है. जदयू ने भाजपा पर जातिगत जनगणना को लेकर बाधा उत्पन्न करने के आरोप लगाए हैं. वहीं बीजेपी की ओर से कहा गया कि नीतीश कुमार जनगणना कराना नहीं चाहते हैं. भाजपा प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार खुद जातिगत जनगणना कराना नहीं चाहते हैं, उन्हें डर है कि उनकी जाति की आबादी कहीं कम सामने ना आ जाए. जातिगत जनगणना नहीं कराने के लिए उन्होंने कानून नहीं बनाया और जल्दबाजी में काम शुरु करवा दिया. भाजपा नेता ने कहा कि सरकार की मंशा जातिगत जनगणना कराने की नहीं है, लिहाजा जदयू के लोग सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. इससे पहले जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा था कि जातिगणना रूकवाने के लिए दायर की गई जनहित याचिकाकर्त्ताओं में से ज्यादातर लोगों का भाजपा और संघ के साथ गहरा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रिश्ता है. मुख्य याचिकाकर्त्ता के रूप में पटना हाईकोर्ट में दलील देने वाले यूथ ऑफ इक्यूलिटी संस्था अपने जन्म से ही आरक्षण विरोधी रही है.