मसौढ़ी में नवनिर्वाचित पंचायत समितियों ने मनरेगा कार्यालय पर किया प्रदर्शन, काम-काज किया ठप्प
पटना के मसौढ़ी प्रखंड के मनरेगा कार्यालय (MANREGA office in Masaurhi) पर नवनिर्वाचित पंचायत समितियों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. उसके बाद कार्यालय में घुसकर घंटों तक हंगामा करते हुए कामकाज को ठप्प कर दिया. मनरेगा योजना के तहत पंचायत समिति को काम नहीं मिलने से आक्रोशित होकर सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों ने मनरेगा कार्यालय पर प्रदर्शन किया (Newly elected panchayat committees Protested). दरअसल, पंचायत समिति सदस्यों की मानें तो चुनाव जीते हुए 1 साल हो गए लेकिन अभी तक मनरेगा द्वारा एक भी काम पंचायत समिति सदस्यों को नहीं दिया गया है. ऐसे में बरसात भी आ चुकी है. जिसको लेकर जनता का बहुत सारा काम पेंडिंग है. मसौढ़ी के प्रखंड प्रमुख सद्दाम हुसैन ने कहा है कि मनरेगा पदाधिकारी के साथ बैठक कर कहा गया है कि जल्द ही सभी पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा काम का शुभारंभ किया जाएगा. लेकिन अभी तक एक भी काम नहीं हो पा रहा है. कुछ एक पंचायत को छोडकर अन्य सभी पंचायत समिति सदस्यों काम नहीं हुआ है. जिसको लेकर पंचायत समिति सदस्य विरोध कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST