VTR में उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़, बच्चों की पिकनिक देख याद आ जाएगा बचपन - वाल्मीकी टाइगर रिजर्व
नये साल के जश्न में पूरा देश रविवार को डूबा रहा. पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकी टाइगर रिजर्व (New Year Celebration IN Valmiki Tiger Reserve Bagaha ) में नव वर्ष के लिए एक बेहतर पिकनिक स्पॉट साबित हो रहा है. बिहार, यूपी और नेपाल के तराई क्षेत्रों से भारी संख्या में पर्यटक गंडक नारायणी तट किनारे पिकनिक मनाने पहुंचे थे. बगहा वीटीआर में नये साल का जश्न के दौरान बच्चों को पिकनक मनाता देख आपको अपना बचपन याद आ जाएगा. देखें VIDEO-
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST