Saran MLC election: एनडीए प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र पहुंचे गोपालगंज, लोगों से एक मौका देने की अपील - Bihar News
गोपालगंजः बिहार के सारण शिक्षक चुनाव (MLC election in saran) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह सोमवार को गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय होटल में प्रेस को संबोधित किया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर शिक्षक साथी इस उपचुनाव में मुझे अपना बहुमूल्य वोट देकर चुनाव जितवाते हैं तो मैं उनके विश्वास पर खड़ा उतरने की भरपूर कोशिश करूंगा. हर परिस्थिति में शिक्षकों के मान-सम्मान के लिए लड़ूंगा. छात्र जीवन से ही मैंने मुद्दों को लेकर हमेशा संघर्षरत रहा हूं. इस चुनाव में नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतमान एवं राज्यकर्मी का दर्जा, सम्बद्ध महाविद्यालयों को पूर्ण एवं ससमय अनुदान, सभी शिक्षकों का नियोजन इकाई एक करना जिससे स्थानांतरण के लिए नियोजन इकाई की बाध्यता न रहे, आई.टी.आई में अनावश्यक समस्याओं के समाधान का प्रयास, कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करना, अथिति शिक्षकों का सामंजन, अनुदानित माध्यमिक एव इंटर महाविद्यालयों को स-समय अनुदान/वेतनमान और समस्यओं का समाधान करना ही हमारी कर्तव्य है.