Masaurhi News: NCC ग्रुप ब्रिगेडियर ने SMD कॉलेज में कैडटों के कार्यालय का किया निरीक्षण, कैडेट्स को किया प्रोत्साहित - ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर टीवी प्रदीप कुमार
पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के पुनपुन के एसएमडी कॉलेज में सोमवार को एनसीसी कैडेटों के बीच ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर टीवी प्रदीप कुमार (Group Commander Brigadier TV Pradeep Kumar) और एडीएम ऑफिसर करन एपी सिन्हा पहुंचे. जहां पर उन्होंने एनसीसी कैडेटों के कार्यालय का निरीक्षण किया. इसके बाद महाविद्यालय में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ब्रिगेडियर टी.भी प्रदीप कुमार ने सभी एनसीसी कैडेट को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एक अच्छे नागरिक बनने के लिए एनसीसी से प्रेरणा ली जा सकती हैं. उन्होंने अग्निवीर योजना के सकारात्मक पक्ष को बताते हुए एनसीसी कैडेट को इस माध्यम से भारतीय सेना में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राम किशोर सिंह ने एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए उन्हें देश के सैनिकों और उनके परिवार को आदर और सम्मान देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि भारत के नागरिकों का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह अपने सैनिक और उनके परिवार वालों को सम्मान और आदर देखकर अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें.