Patna News: मसौढी में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन, कुपोषण से बचाव का दिलाया संकल्प
Published : Sep 23, 2023, 8:12 PM IST
पटनाःबिहार के पटना के मसौढी में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कर मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी ने किया. प्रीती ने कहा कि कुपोषण बीमारी नहीं बीमारियों का जड़ है. इससे बचने के लिए स्वच्छ और पोषण युक्त भोजन का सेवन ही एकमात्र रास्ता है. कुपोषण द्वारा एनीमिया के स्तर में कमी ले जाने के लिए लोगों में जन जागरूकता बढ़ाने तथा जन समुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन के लिए जन आंदोलन के रूप में किया जाना चाहिए. इस कार्यक्रम के तहत मसौढ़ी नगर परिषद के सम्राट कन्वेंशन सभागार में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई. इसके साथ ही बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया. सेंटरों में बेहतर काम करने वाले आंगनबाड़ी सेविका सेविकाओं व सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया. मसौढ़ी सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने कहा कि इस बार पोषण पखवाड़ा के थीम है. धनरूआ सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने कुपोषण के खिलाफ लोगों में जन जागरूकता का संकल्प दिलाने की बात कही.