Bihar Politics: 'PM नरेंद्र मोदी में वीर कुंवर सिंह जैसी क्षमता', विजयोत्सव में BJP नेताओं की हुंकार - Etv Bharat Bihar
पटनाः बिहार के पटना में वीर कुंवर सिंह का विजय दिवस मनाया गया. भाजपा की ओर से यह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और अश्वनी चौबे के अलावा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सुशील मोदी, मंगल पांडे, और नीरज बबलू ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि वीर कुंवर सिंह जैसी क्षमता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है. जिस तरीके से उन्होने ने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे उसी तरीके से मजबूत प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने दुश्मन देशों के दांत खट्टे कर दिए हैं. चीन हो या पाकिस्तान हम उन्हें घर में घुसकर मारना जानते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री राज्य नित्यानंद राय ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे. उनकी धरती पर हम लोगों ने तिरंगे का मान बढ़ाया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश और लालू पर चौतरफा हमला बोला. कहा कि जिन्हें जेपी ने अपने कमरे से अपमानित कर भगा दिया था आज वह जेपी का शिष्य होने का दावा करते हैं. कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि हम लोगों वीर कुंवर सिंह के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं, लेकिन नीतीश कुमार सिर्फ जयंती मना कर सियासत करते हैं.