Nal Jal Viral Video: सरकारी नल उगल रहा गंदा पानी, यूजर्स बोले- 'भ्रष्टाचार की बह रही गंगा' - बड़हरा कोठी प्रखंड
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सरकारी नल के जल से इतना गंदा पानी निकल रहा है कि उसे पीना तो दूर हाथ से छू लेने पर हाथ गंदा हो जाएगा. लाल-लाल और बदबूदार पानी निकले का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पूर्णिया के बड़हरा कोठी प्रखंड का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी कितना गंदा है. जमीन पर पानी को गिराए जाने के बाद पूरा फर्श लाल रंग के रंग से रंग जाता है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि यह 'नल जल योजना या भ्रष्टाचार और लापरवाही की जड़ है.' करीब 1 मिनट 41 सेकेंड के इस वीडियो में यह युवक जब तक नल जल योजना की पोल खोलता रहा नल से दूषित पानी गिरता दिख रहा है. बता दें नल का जल योजना के जरिए सरकार लोगों तक शुद्ध जल पहुंचाने का दावा करती है.