Patna News: निषाद आरक्षण यात्रा पर निकले मुकेश सहनी, मल्लाह समुदाय को करेंगे टार्गेट - Bihar News
पटनाःबिहार के पटना में मुकेश सहनी निषाद आरक्षण यात्रा पर निकले गए हैं. 100 दिनों की निषाद आरक्षण यात्रा में 80 जिलों की 60 लोकसभा सीटों को कवर करेंगे. इस दौरान वह निषाद जाति के लोगों से गंगाजल की सौगंध दिला रहे हैं. यात्रा के पड़ाव में मसौढ़ी पहुंचे हैं, जहां लोगों को गंगाजल की सौगंध दिलाए. 4 नवंबर को अपनी पार्टी की स्थापना के मौके पर यात्रा का समापन करेंगे. मुकेश सहनी कार्यक्रम संबोधित करते हुए बीजेपी को एक संदेश दिया है कि अगर आप हमें अपना साथ मिलाते हैं तो एनडीए 60 लोकसभा सीट जीतेगी, अन्यथा आपको मात खानी पड़ेगी. सहनी ने बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के मल्लाह बहुल जिलों को भी कवर करने की रणनीति बनाई है. मुकेश सहनी ने पूर्व सांसद फूलन देवी का जिक्र किया, जो मल्लाह समुदाय से ताल्लुक रखते थे, उनकी तस्वीर को भी अपने रथ यात्रा पर लगा रखा है. फूलन देवी के बहाने मल्लाह समुदाय को साधने की योजना है. साहनी ने दावा किया है कि यात्रा के दौरान वीआईपी का लक्ष्य लोगों को निषाद के लिए आरक्षण के लिए लड़ने की शपथ दिलाना है.