बिहार

bihar

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी

ETV Bharat / videos

Rahul Gandhi Disqualified: 'राहुल गांधी जैसा बयान चुनाव में सभी नेता देते हैं'.. सदस्यता रद्द होने पर मुकेश सहनी ने जताई नाराजगी - Bihar News

By

Published : Mar 24, 2023, 10:41 PM IST

पटना: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने नाराजगी जताई. कहा कि यह मामला इतना बड़ा नहीं था. आनन फानन में सदस्यता रद्द करने की जरूरत नहीं थी. मैं न्यायपालिका के फैसले पर सवाल नहीं उठा रहा. प्रारंभ से न्यायपालिका का सम्मान किया है और आगे भी करता रहूंगा. जहां तक यह फैसला है, उससे देश के अधिकांश लोग असहमत हैं, उनमें से मैं भी एक हूं. अदालत की ओर से दो साल की सजा सुनाने के बाद आनन-फानन में 12 घंटे के अंदर लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई, उसकी जरूरत नहीं थी. थोड़ा इंतजार करना चाहिए था. जिस बयान को लेकर सजा सुनाई गई है, वैसे बयान चुनाव के समय हजारों नेता बोलते हैं. मुझे न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है और पूरी संभावना है कि ऊपरी अदालत में जाने के बाद निश्चित रूप से इसका समाधान होगा. बता दें कि राहुल गांधी को 2 साल की सजा के साथ साथ लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details