Patna News: सांसद खेल महोत्सव संपन्न, विजेता खिलाड़ी को किया गया सम्मानित - Etv Bharat Bihar
पटनाः बिहार के पटना में सांसद खेल महोत्सव संपन्न हो गया. इस दौरान पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, आर्मी अर्चिता साहू के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. 1 अप्रैल को शुरू खेल महोत्सव मंगलवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में पुरस्कार वितरण किया गया. विजेता उपविजेता सहित अन्य को प्रमाण पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का परिणाम है कि पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का नतीजा है कि पटना साहिब क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ है. 1600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बिहार में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार में आज भी ओलंपिक के क्षेत्र में बिहार में कोई स्ट्रक्चर नहीं है.