Patna News : शहीद संजय सिन्हा के घर की मिट्टी लेने पहुंचे MP रामकृपाल यादव, हमारी माटी हमारा देश अभियान में जुटी बीजेपी - शहीद संजय सिन्हा
पटना :आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बीजेपी हमारा देश हमारी मिट्टी अभियान के तहत जितने भी शहीद परिवार हैं. उनके घरों की मिट्टी कलश में एकत्रित करने में जुटे हैं. ऐसे में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव मसौढ़ी के शहीद संजय सिन्हा और स्वतंत्रता सेनानी दर्मेश्वर सिंह के घर जाकर उनके घर आंगन की मिट्टी कलश में एकत्रित की. हमारा देश हमारी मिट्टी अभियान के तहत पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव मसौढी के शहीद संजय सिन्हा के घर पहुंचे. इसके अलावा ब्रह्मर्षि कॉलोनी में दर्मेश्वर सिंह स्वतंत्र सेनानी थे उनके घर की मिट्टी कलश में एकत्रित किया. रामकृपाल यादव ने कहा कि हमारा देश उन सभी शहीदों की आत्माओं देश की मिट्टी में है. ऐसे में उन शहीदों के घर के मिट्टी को हम लोग जमा कर रहे हैं और उस मिट्टी से हम लोग कई तरह के कार्यक्रम को चलाएंगे. आजादी के अमृत काल के महोत्सव में यह स्वतंत्रता स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. उन सभी शहीदों को याद कर रहे हैं.
कहा जाता है कि इस अभियान के तहत जितने भी स्वतंत्रता सेनानी और शहीद हुए हैं देश के आजादी में उनका जो अमूल्य योगदान रहा है. अपना प्राण निछावर कर दिए हैं. उनके घर के आंगन की मिट्टी को कलश में एकत्रित कर वह राष्ट्रपति के यहां भेजा जाएगा जिनकी यादें जीवंत रहेगी.