बिहार

bihar

दिव्यांगों के बीच बांटी गई मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

ETV Bharat / videos

Masaurhi News: दिव्यांगों के बीच बांटी गई मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, बच्चों के खिल उठे चेहरे - समाज कल्याण विभाग

By

Published : Apr 27, 2023, 2:37 PM IST

पटनाः केंद्र सरकार की एडिप योजना के तहत मसौढ़ी अनुमंडल स्थित बुनियाद केंद्र में दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण की गई. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभों को हरी झंडी दिखाकर इन्हें गंतव्य स्थान तक रवाना किया, साइकिल पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे. मसौढ़ी अनुमंडल के बुनियाद केंद्र में जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के द्वारा दिव्यांग जनों के बीच मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया. जहां पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने उन सभी दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल देकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही उन सब को हेलमेट भी साथ में दिया और मोटराइज्ड साइकिल के बारे में चलाने के बारे में उन्हें जानकारी भेजें. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन की सेवा पुण्य है, केंद्र और राज्य सरकार सभी के हितों और विकास के लिए काम कर रही है, यह दिव्यांग जनों के लिए काफी लाभ होगा जिसमें श्रम और समय दोनों की बचत होगी, दिव्यांगों की अन्य समस्याओं का भी त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है, सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है और पारदर्शिता के साथ लाभ दिया जा रहा है. वही बुनियाद केंद्र के प्रभारी रामावती देवी ने कहा कि सभी दिव्यांग जनों को  मोटराइज्ड ट्राई साइकिल व हेलमेट का वितरण किया गया है. सरकार हमेशा देश के हर वर्ग के लोगों के लिए काम करती रहेगी.
 

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details