Lalu Yadav Birthday: महादलितों के बीच RJD विधायक रीतलाल यादव ने केक काटा केक, लालू को दी बधाई - महादलितों के बीच रीतलाल यादव ने काटा केक
पटना:बिहार की राजधानी पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 76वां जन्मदिन महादलितों के बीच केक काट कर मनाया गया. लालू प्रसाद यादव का 76वां जन्मदिन सामाजिक न्याय व सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. स्थानीय विधायक रीतलाल यादव ने चुल्हाईचक में महादलित व गरीबों के बीच केक काटा. इसके बाद सब के बीच केक व मिठाई बांटी गई. इस मौके पर विधायक रीतलाल यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सामाजिक न्याय का पुरोधा बताते हुए कहा कि लालू सिर्फ नाम नहीं एक विचारधारा है. लाख प्रयास के बाद भी गरीबों के दिलों से मिटाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद समाज ने सबसे पिछले पायदान पर रहने वालों के विकास के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है. लालू यादव ने पिछड़े और दलित समाज के लोगों को उनका हक दिलाया है. जिसे भुलाया नही जा सकता है. मौके पर पिंकू यादव , चिकू यादव , उमेश यादव समेत राजद कार्यकर्ता मौजूद थे. वही वरीय अधिवक्ता सह विशेष लोक अभियोजन शिव कुमार यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जन्म दिन पर मुलकात कर गुलदस्ता भेट किया और स्वास्थ व दीर्यायु रहने की कामना की.