छपरा शराब त्रासदी: अब सहयोगी दल ने भी CM नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा, विरोध प्रदर्शन करेगा CPI ML - bihar hooch tragedy
छपरा शराब कांड (chapra hooch tragedy) मामले में सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि सीएम नीतीश कुमार के सहयोगी दल भी निशाना साध रहे हैं. सीपीआईएमएल विधायक मनोज मंजिल (MLA Manoj manzil targets cm nitish kumar) ने कहा कि सीएम नीतीश को समझना चाहिए कि शराब पीने से नहीं बल्कि जहरीली शराब पीने से लोग मर रहे हैं. बिहार में जहर बह रहा है सरकार की जवाबदेही और विफलता है. जहरीली शराब पीने से जो महिलाएं विधवा हो गईं, जिनका परिवार उजड़ गया, सभी राज्य के लोग थे. राज्य को लोगों के प्रति सरकार संवेदनशील होती है. ऐसे में मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा (compensation for hooch tragedy victim families) दिया जाए. हम सीएम से मिलेंगे और मुआवजे की मांग को लेकर पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST