बिहार

bihar

मंत्री विजय चौधरी

ETV Bharat / videos

Opposition Unity: विपक्षी एकजुटता की बैठक पर बोले मंत्री विजय चौधरी- 'अब बीजेपी को हो गया है एहसास' - Opposition Unity Meeting In Patna

By

Published : May 29, 2023, 10:46 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक को लेकर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि ग़ैर बीजेपी दलों ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि सभी दलों की एकजुटता से केंद्र से बीजेपी की सरकार जानी तय है. अब व्यावहारिक रूप से बैठक में सब कुछ निर्णय हो जाएगा. सभी दलों ने यह स्वीकार कर लिया है की सभी की भागीदारी से ही विपक्षी दलों की एकजुटता और दिखेगी. वहीं जेडीयू से पूर्व मन्त्री और पूर्व सांसद मोनाजीर हसन के इस्तीफ़ा पर कहा कि वह जेडीयू के प्राथमिक सदस्य भी नहीं है. मीडिया में खबर बनाने के लिये यह हुआ है. बाक़ी जिन्होंने इस्तीफ़ा देने की बात कही है वह कही से भी जेडीयू के साथ भी थे? सदस्यता अभियान में भी उन्होंने कोई सदस्य नहीं बनाया है. केंद्र की सरकार के 9 साल पूरे होने और केंद्रीय मंत्री के पूरे देश कि राजधानियों में जानकारी देने पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रचार तंत्र का महारथ हासिल है. बीजेपी प्रचार का आडम्बर बीजेपी करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details