बिहार

bihar

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

ETV Bharat / videos

Bihar Politics: मंत्री श्रवण कुमार ने बताया 2024 का प्लान, बोले- 'इस रोड मैप पर काम कर रहे नीतीश कुमार' - Patna News

By

Published : Apr 26, 2023, 10:40 PM IST

पटनाः बिहार में महागठबंधन बनाने के बाद सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. जदयू के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि नीतीश कुमार विपक्ष की एकजुटता के लिए रोड मैप बनाएंगे. मंत्री ने कहा कि कैसे काम, होगा कैसे मीटिंग होगी और कैसे टिकट का बंटवारा होगा, सब कुछ उसी के अनुसार तय होगा. नीतीश कुमार पूरी प्लानिंग कर रहे हैं. जब प्लानिंग पूरी हो जाएगी तो 2024 में इनका (भाजपा) सफाया हो जाएगा. जो लोग मुगालते में हैं और असत्य का सहारा ले रहे हैं, उन्हें पता चल जाएगा. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि उच्चस्तर पर बातचीत हो रही है. विपक्ष की एकजुटता के लिए जितनी बातें हैं, काम है, वह सब की जा रही है. नीतीश कुमार और विपक्ष के सम्मानित नेता इस काम में लगे हुए हैं. नीतीश कुमार अब तक तीन बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं. इसके अलावे कोलकाता और लखनऊ भी गए हैं. और जो जानकारी मिल रही है, विपक्षी एकजुटता के लिए जल्द ही अगला अभियान भी शुरू होगा, क्योंकि अभी उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी बातचीत होनी है. कई राज्यों में विपक्षी नेताओं से बातचीत कर आगे की रणनीति तैयार होनी है.   

ABOUT THE AUTHOR

...view details