Anand Mohan की रिहाई पर बोले मंत्री संतोष मांझी- 'सरकार ने जो भी किया है सोच समझ कर किया है' - Minister Santosh Manjhi
बेगूसराय:बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई (Release of Bahubali Anand Mohan) को लेकर मची सियासत के बीच जहां पक्ष विपक्ष दलित मुद्दे को लेकर आमने-सामने है. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री और हम पार्टी के नेता संतोष मांझी (Minister Santosh Manjhi) सरकार के पक्ष में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. संतोष मांझी जहां इसे न्यायिक मामला बताते हुए कुछ भी बोलने से इनकार किया. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कुछ भी किया वो सोच समझ कर किया. उन्होंने कहा कि जेल मैन्युअल में जो चेंज किया है, वो न्याय संगत है. बताते चलें कि बेगूसराय के दिनकर भवन में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से आयोजित गरीब जगाओ सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता संतोष कुमार मांझी शुक्रवार को बेगूसराय पहुंचे थे. जहां उन्होंने दिनकर भवन मे आयोजित एक कार्यक्रम मे भाग लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के द्वारा पूरे बिहार में गरीब सम्पर्क यात्रा निकाली गयी है. जिसके तहत मगध प्रमंडल में ये यात्रा पूरी हो चुकी है. जिसके बाद हमलोग मुंगेर प्रमंडल की यात्रा पर निकले हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद गरीबों के बीच जाकर संबंध स्थापित करना और उनका दुख दर्द जानना है. जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा कर सकें, ताकि वो अपनी बातों को रख सके.