बिहार

bihar

मंत्री लेसी सिंह

ETV Bharat / videos

Opposition Unity: 'सीट शेयरिंग में नहीं फंसेगा पेच'- मंत्री लेसी सिंह बोली - ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : May 9, 2023, 10:47 PM IST

पटना: बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने विपक्षी एकता को लेकर चल रही मुहिम पर कहा कि नीतीश कुमार ने नहीं कहा है कि नरेंद्र मोदी के विकल्प के रूप में चेहरा बनेंगे. वह तो विपक्षी एकजुटता की बात कर रहे हैं, लेकिन योग्यता में तो कोई कमी नहीं है. हम लोग तो चाहते हैं कि देश का नेतृत्व करें. मंत्री लेसी सिंह ने कहा विपक्षी दलों की बैठक की शुरुआत बिहार से ही होगी. वहीं सीट शेयरिंग को लेकर कोई पेच नहीं फंसेगा और बीजेपी के नेता बयान देते हैं तो उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. बता दें कि विपक्षी एकजुटता को लेकर नीतीश कुमार लगातार मुहिम चला रहे हैं. मंगलवार को उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात की है. जदयू मंत्रियों और नेताओं को भी लग रहा है कि नीतीश कुमार की मुहिम सफल होगा. मंत्री लेसी सिंह का कहना है कि देश में जिस प्रकार से माहौल अभी बना हुआ है और केंद्र में बीजेपी की सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था उसे उन्होंने पूरा नहीं किया है.लेसी सिंह ने कहा कि जनता अब ऊब चुकी है.  झूठे वादे पर कब तक जनता भरोसा करेगी. जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details