Bihar Politics: 'उपेन्द्र कुशवाहा बौखलाहट में JDU पर कयास लगा रहे हैं'.. मंत्री लेशी सिंह - Etv Bharat Bihar
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को जेडीयू को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जेडीयू के कई नेता उनके संपर्क में हैं. बस शुभ मुहूर्त का इंतजार है. बहुत जल्द कुछ बड़ा देखने को मिलेगा. कई जेडीयू के विधायक और सांसद भी उनके और बीजेपी के संपर्क में हैं. इस मामले पर बिहार सरकार के मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि कयास लगाने वाले लगाते रहेंगे. इसमें कोई सच्चाई नहीं है, जो पार्टी से अलग हो गए हैं, वह क्या करेंगे. पार्टी का तो विरोध ही करेंगे. इन सब बातों पर कोई ध्यान देने की जरूरत नहीं है. जनता दल यूनाइटेड पूरी तरह एकजुट है. संगठन मजबूती को लेकर कार्यक्रम हो रहा है. अन्य दल के लोग भी हमारे पार्टी में आ रहे है. सीएम नीतीश कुमार जिस तरह बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं, उसको देखकर कई अन्य दल के नेता भी हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं. बिहार की धरती पर मुख्यमंत्री के पहल पर विपक्ष की 17, 18 पार्टियां एकत्रित हुई. उनकी बौखलाहट का यह बयान है.