Lalu Yadav : 'लालू के आने से चाहने वालों में है खुशी, विरोधी होंगे दुखी'- अशोक चौधरी
पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे समय बाद आज पटना पहुंच रहे हैं. इसे लेकर बिहार का सियासी माहौल भी गरमाने लगा है. लालू प्रसाद यादव के पटना आगमन को लेकर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, सिंगापुर इलाज कराने गए थे तो और पटना में परिवार के लोगों के बीच आ रहे हैं, ये स्वाभाविक है कि परिवार में खुशी होगी और जो उनके चाहने वाले हैं समर्थक हैं उन सब में भी खुशी होगी, लेकिन जो उनके विरोधी है उन्हें दुख होगा. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अशोक चौधरी ने कहा यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधिकार क्षेत्र का मामला है. इस मामले में मुझे जानकारी नहीं है. अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर तो लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार लगातार प्रयास कर ही रहे हैं. विपक्षी एकजुटता को लेकर बिहार में भी कोई बैठक होगी इस पर अशोक चौधरी ने कहा अभी इसकी जानकारी मुझे नहीं है. विपक्ष की एकजुटता को लेकर नीतीश कुमार लगातार प्रयास कर रहे हैं और उसमें लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव दोनों सहयोग कर रहे हैं.