Minister Alok Mehta : 'जातीय गणना के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ना चाहिए'.. सर्वेक्षण रिपोर्ट पर बोले आलोक मेहता - बिहार जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट
Published : Oct 10, 2023, 11:08 PM IST
पटना :बिहार सरकार केमंत्री आलोक मेहता ने कहा है कि जातीय गणना के बाद अब समाज के वैसे लोगों को सरकार सरकारी योजनाओं का लाभ देगी जो अंतिम पंक्ति में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जातीय गणना करने से समाज के छूटे हुए लोगों को काफी फायदा होगा और इस गणना के उद्देश्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी को भी सोचना होगा. केंद्र में बैठी हुई जो सरकार है उन्हें भी यह सोचना चाहिए कि आखिर समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की आर्थिक स्थिति अभी तक खराब क्यों है. बिहार सरकार ने जातीय गणना कराकर बहुत बड़ा काम किया है. वहीं आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में 50% से ज्यादा आरक्षण है और बिहार में जिस तरह से जातीय गणना हुई है और जो आंकड़े सामने आए हैं अब लोगों की मांग यह भी है कि यहां भी आरक्षण के सीमा को बढ़ाई जाए. अब देखते हैं आगे क्या कुछ होता है लेकिन समाज के बड़े तबके को इसकी जरूरत है जिससे की उनकी स्थिति में सुधार लाया जा सके. वहीं जब आलोक मेहता से सवाल किया गया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव को समाज का कैंसर बता दिया है, तो उन्होंने कहा कि वह जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम वैसी तल्ख भाषा का इस्तेमाल कभी नहीं कर सकते हैं. उन्हें बताना चाहते हैं कि वह भी राष्ट्रीय जनता दल से ही राजनीति करके आगे बढ़े हैं लालू प्रसाद यादव पर अगर वह किसी भी तरह का कमेंट्स कर रहे हैं यह सूरज के ऊपर थूकने समान है.
ये भी पढ़ें :'Samrat Chaudhary शकुनी मामा के पुत्र हैं, जिन्होंने...', तेज प्रताप ने सम्राट की हैसियत पर उठाए सवाल
ये भी पढ़ें :Alok Mehta taunt on BJP : 'जो दूसरे धर्म का कभी आदर नहीं करते, उन्हें आज हो रही सनातन की चिंता'