नशा मुक्त बिहार बनाने की पहल, गोपालगंज में 989 प्रतिभागियों ने लगाई मिनी मैराथन दौड़ - नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए मिनी मैराथन दौड़
गोपालगंज में नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. शहर के मिंज स्टेडियम में जिला प्रशासन ने इसका आयोजन किया है जिसमें भारी संख्या में युवक और युवतियों ने भाग लिया. मैराथन दौड़ 5 से 10 किलो मीटर की दूरी रखी गई, जिसमें सफल प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को जिला प्रशासन द्वारा 5 हजार रुपये के चेक के साथ मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस दौड़ में कुल 989 युवक और युवतियों ने भाग लिया. मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों ने शिरकत कर नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाई. एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार समेत कई अधिकारियों ने मैरथन को हरी झंडी दिखाई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST