Patna News : मार्शल आर्ट सीख रही गांव की बेटियां, मनचलों को सिखाएगी सबक - ईटीवी भारत न्यूज
पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि समय आने पर वह खुद की आत्मरक्षा कर सकें. दरअसल, सूबे में लगातार बढ़ रही छेड़खानी और रेप की घटना को देखते हुए मसौढ़ी के विभिन्न सरकारी स्कूलों में बेटियों को कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. मसौढ़ी स्थित टेन प्लस टू पटेल गर्ल्स माध्यमिक स्कूल में सैकड़ों की संख्या में लड़कियों को कराटे का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. ताकि राह चलते लड़कियों के साथ हो रही छेड़खानी, छींटाकशी या फिर रेप जैसी घटना में उन लड़कों के साथ मुकाबला कर सके. ऐसे में कराटे का निशुल्क रूप में प्रशिक्षण दे रहे कराटे एसोसिएशन के लोग आगे आए हैं. बिहार राज्य कराटे एसोसिएशन के शशि सिंह ने बताया कि मसौढ़ी के सभी हाई स्कूल की लड़कियों को निशुल्क रूप में कराटे सिखाया जा रहा है. बिहार राज्य गोजू रजू कराटे एसोसिएशन के द्वारा नि:शुल्क रूप से गांव की बेटियों को कराटे का प्रशिक्षण देकर उनके हाथों को मजबूत बना रहे हैं, ताकि वक्त आने पर छेड़खानी जैसी घटनाओं पर लड़कियां मनचलों को जवाब दे सकें और अपनी रक्षा खुद कर सके.