Jamui News: 300 कन्याओं के बीच विवाह सामग्री का वितरण, कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत - जमुई न्यूज
जमुईः बिहार के जमुई में चकाई एसके प्लस टू हाई स्कूल चकाई मैदान में शुक्रवार को चंदन सिंह फाउंडेशन के एक साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम में तीन सौ कन्याओं के बीच विवाह सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ फाउंडेशन के संस्थापक चंदन सिंह, जिला परिषद सदस्य सलोनी मुर्मू, उप प्रमुख धांति देवी, मुखिया ओमप्रकाश पासवान,रामेश्वर यादव, पूर्व जिला पार्षद सुरेश राम, जय प्रकाश पासवान,मुन्ना सिंह, रंजू सरदार, हरेश सिंह, नकुल यादव, कृष्ण देव राय, पवन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकेश कुमार ने कहा कि चंदन सिंह फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य किया जा रहा है. इससे प्रखंड के गरीब तबके के लोगों को काफी मदद मिली है. चंदन सिंह को नेता नहीं चकाई के बेटा के रूप में स्वीकार करें. गरीब परिवार के बेटी के शादी के पूर्व आर्थिक सामग्री का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चंदन सिंह फाउंडेशन द्वारा गरीब छात्रों के लिए निशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है. छोटे छोटे कस्बे गांव में भी गरीब लोगों को मदद किया जा रहा है. उन्होंने कहा की चकाई में जल्द ही एक गौशाला खोला जाएगा. फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों से उत्साहित होकर सीएस ने फाउंडेशन के संस्थापक चंदन सिंह के माता और पिता को 51 लाख का चेक सुपुर्द किया.