Fire In Patna: भीषण आग में कई झोपड़ियां जलकर राख, शादी समारोह के लिए रखे सामान खाक - ETV Bharat News
पटना: बिहार की राजधानी पटना में आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित झोपड़पट्टी में अचानक बीती रात आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से चार-पांच झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. आग की लपटों को देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं आग की लपट को देख लोग झोपड़ी से समान लेकर इधर-उधर भागने लगे. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को दी. यहां फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन इस अगलगी में लाखों रुपये का सामान के साथ कई झोपड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गई. गौरतलब है कि इसी झोपड़ी में शादी समारोह में देने वाले पलंग कुर्सी तथा कई प्रकार के खाने पीने का सामान भी पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पीड़ित परिवारों के इस अगलगी को लेकर कोहराम मचा है.