छपरा में आग से खटाल जलकर राख, कई पशुओं के मरने की आशंका - saran latest news
बिहार में छपरा के मौना पकड़ी इलाके में आग (Fire In Chhapra) लग गई. जिससे एक खटाल समेत दो घर जल कर राख हो गए. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की सूचना दी. हालांकि सकरी गली होने की वजह से फायर बिग्रेड की गाड़ी उस स्थान पर नहीं पहुंच पाई. जिसके बाद स्थानीय लोग ही आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे. इस अगलगी में 3 पशुओं के मरने की भी खबर है. वहीं, कई लोग आग बुझाने में जख्मी हुए हैं. खटाल का मालिक जिस समय पशुओं को चारा दे रहा था, उसी समय अचानक खटाल में आग लग गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST