Fire In Saran: अमनौर में अगलगी में कई घर जलकर राख, एक गाय की मौत - ETV Bihar News
सारण:बिहार के सारण जिले केअमनौर प्रखंड के पैगा मित्रसेन पंचायत के वार्ड नंबर 7 के नौनीया टोली में आग लगने से कई लोगों के मकान और लाखों का सामान जलकर राख हो गया (Fire In Saran). घटना की जानकारी जैसे ही भेल्दी थाना को हुई, पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी. जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. आग इतनी भयानक थी कि दमकल की दो बड़ी गाड़ी और तीन छोटी गाड़ियों को आना पड़ा, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. आग लगने से 1 गाय की जलकर मौत हो गई. वहीं दो मोटरसाइकिल जलकर राख हो गए. कई घरों में खाने-पीने का समान जल कर पूरी तरह राख हो गया. महिलाओं के सामान से लेकर बर्तन, अन्य तमाम सामग्री जलकर पूरी तरह खाक हो गया. घटना की सूचना मिलते ही अंचल से पदाधिकारी आकर घटनास्थल का मुआयना किया और आगे की प्रक्रिया में जुट गए हैं.इस घटना के बाद पैगा मित्रसेन के पूर्व मुखिया रमेश राय वर्तमान मुखिया संजीव राय और आरजेडी के जिला अध्यक्ष सुनील राय घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को सांत्वना दिया. भेल्दी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार भी घटना स्थल पर मौजूद थे. वहीं लोगों ने बताया कि आग अचानक इतनी तेज फैल गई कि देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया.