Nalanda News: पूर्व स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने कहा, अपराधियों के आगे कमजोर हो गए हैं नीतीश कुमार - अपराधियों के आगे कमजोर हो गए हैं नीतीश कुमार
नालंदा: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय का नवादा जाने के क्रम में बिहार शरीफ के चोरा बागीचा इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होनें पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आज पूरे बिहार में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. जिसके कारण चारों तरफ कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है. जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तभी से बिहार में कानून का राज कमजोर हो चुका है. अपराध करने वाले लोगों की ताकत फिर से दिखने लगी है. 1990 से 2005 का जंगलराज का जमाना फिर से बिहार में दिखाई देने लगा है. सिर्फ कटिहार ही नहीं बेगूसराय, अररिया, नालंदा नवादा के अलावा राज्य के लगभग सभी जिलों में जहां आपराधिक घटनाएं घट रही है. संपूर्ण राज्य में अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है. जिसके कारण सरकार की ताकत कमजोर पड़ गई है.