Gopalganj News : महादलित आयोग के सदस्य पहुंचे सदर अस्पताल, मरीज के परिजन बोले..'सर, ब्लड चढ़ाने के लिए 20 रुपया लेता है' - ETV Bharat News
Published : Sep 13, 2023, 10:45 PM IST
गोपालगंज :बिहार के राज्य महादलित आयोग के सदस्य अरुण मांझी ने बुधवार की देर शाम गोपालगंज सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान वह इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना. इसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में घूम कर निरीक्षण किया. इसी बीच एक मरीज के परिजन ने ब्लड चढ़ाने के लिए पैसे लिए जाने की शिकायत की. परिजन ने कहा कि यहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ब्लड चढ़ाने के लिए 20 रुपए लिया जा रहा है. वहीं राज्य महादलित आयोग के सदस्य अरुण मांझी ने बताया कि हम लोग आयोग से आए हैं और आयोग का काम है कि गरीबों के लिए बने सदर अस्पताल में पर्याप्त सुविधा मिल पा रही है या नहीं यह देखें. क्योंकि सदर अस्पताल में अधिकांश गरीब लोग ही इलाज कराने आते हैं. इसलिए यहां समुचित व्यवस्था है या नहीं, दवा मिल रहा है कि नहीं. कोई बाहर से तो दवा नहीं मंगाई जा रही है, इसका जायजा लिया. यहां आकर जांच के बाद संतुष्ट है कि यहां दवा भी मिल रही है और खून भी मिल रहा है.