बिहार

bihar

60 किलो कांच से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा

ETV Bharat / videos

Shardiya Navratri 2023 : नालंदा में बंगाल के कारीगरों ने तैयार की 60 किलो शीशे से प्रतिमा, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2023, 7:47 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में बंगाल के कारीगरों ने 60 किलो शीशा से मां दुर्गा की खूबसूरत प्रतिमा तैयार की है. इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वैसे तो दुर्गा पूजा के अवसर पर नालंदा मुख्यालय बिहारशरीफ के विभिन्न क्षेत्रों में एक से बढ़कर एक मां दुर्गा की प्रतिमा बैठाई गई है. उसी कड़ी में बिहारशरीफ के अंबेर में कांच से मां दुर्गा की प्रतिमा बनाकर बैठाई गई है, जो आकर्षण का केंद्र बनी है. दरअसल, इस प्रतिमा को बनाने में कलाकार को 6 महीने का समय लगा है. इसका निर्माण पश्चिम बंगाल के दीघा के कलाकारों ने किया है. छोटे-छोटे कांच के टुकड़े को तराश कर मूर्तिकार ने इस प्रतिमा को जीवंत रूप प्रदान किया है. इसमें 60 किलो के ग्लास से माता की प्रतिमा बनाई गई है. जिसे पट खुलते ही देखने वालों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. इस प्रतिमा को तैयार करने में लगभग डेढ़ माह का समय लगा और लगभग 6 लाख रुपये का खर्च आया है. मां दुर्गा की प्रतिमा को संवारने में कारीगरों ने पूरा ध्यान रखते हुए कार्य को बारीकी से किया है. इसके अलावा शहर के विभिन्न पंडालों में देवी दर्शन और पूजन के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही लगी रही है. वहीं शाम होने के साथ ही पंडालों के पास दुर्गा पूजा मेला गुलजार हो गया. मेले में बच्चे, युवक और युवतियां खूब लुत्फ उठा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023 :लोगों को आकर्षित कर रहा चंद्रयान- 3 के थीम पर बना पूजा पंडाल,  उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023: छाती पर 8 दिनों से रखा कलश, मां के आशीर्वाद के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details