बिहार

bihar

चंद्रयान-3 के तर्ज पर बना मां दुर्गा पंडाल

ETV Bharat / videos

Navratri 2023: छपरा में चंद्रयान-3 के अंदर विराजी मां दुर्गा, देखने के लिए जुटे हजारों श्रद्धालु

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 23, 2023, 9:44 AM IST

छपरा: नवरात्र को लेकर पूरे बिहार में धूम मची हुई है, जगह-जगह आकर्षक पंडाल बनाए है जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं. बिहार के छपरा जिले में भी दुर्गा पूजा को लेकर कारीगरों के द्वारा एक से बढ़कर एक पंडाल बनाए गए हैं, लेकिन चंद्रयान-3 की तर्ज पर बनाया गया भव्य पंडाल लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. छपरा के सलेमपुर चौक पर बने इस पंडाल को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. हजारों की संख्या में भक्तगण यहां पर चंद्रयान-3 के अंदर विराजी मां का दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. गौरतलब है कि छपरा के सलेमपुर चौक पर प्रत्येक वर्ष कुछ नया बनाया जाता है और इस वर्ष भी चंद्रयान के अंदर मां दुर्गा विराजी हैं. करीब 5 से 7 लाख रुपए की लागत से यह भव्य पंडाल 1 महीने की मेहनत के बाद बनकर तैयार हुआ है. सिर्फ पंडाल ही नहीं बल्कि पंडाल के अंदर विराजी मां दुर्गा की मूर्ति भी काफी आकर्षक ढंग से बनाई गई है. महाअष्टमी पर मां दुर्गा के दर्शन करने और मेला घूमने को लेकर दर्शनार्थियों की काफी भीड़ है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले के टाउन थाना चौक पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है वहीं ड्रोन कैमरे से भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2023 :लोगों को आकर्षित कर रहा चंद्रयान- 3 के थीम पर बना पूजा पंडाल,  उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

ये भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2023: छाती पर 8 दिनों से रखा कलश, मां के आशीर्वाद के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

ये भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2023 : पटनासिटी के सभी दुर्गा पंडाल के पट खुले, मारूफगंज में 1818 ई. से हो रही है दुर्गा पूजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details