भगवान श्रीराम ने गया के इस मंदिर में की थी पूजा, स्फटिक के शिवलिंग स्वरूप में स्थापित हैं भोलेनाथ
गया शहर के रामशिला पहाड़ की तराई में स्थित शिव मंदिर काफी प्राचीन मंदिरों में से एक (Lord Shankar In Shiva Temple of Gaya ) है. यहां अद्भुत स्फटिक स्वरूप में शिवलिंग स्थापित है. यहां के पुजारी और और गया जी की किताबों के अनुसार स्फटिक स्वरूप में शिवलिंग देश में सिर्फ तीन ही स्थानों पर है, जिसमें एक रामेश्वरम, दूसरा जम्मू के रघुनाथ मंदिर और तीसरा बिहार के गया में रामशिला पहाड़ की तराई में स्थित मंदिर में है. यहां के पुजारियों के मुताबिक 14 वर्षों के वनवास के दौरान भगवान श्रीराम यहां पहुंचे थे. यहां पर स्थित कुंड में स्नान किया था और स्फटिक शिवलिंग की पूजा अर्चना भी की थी. यहां श्री राम से जुड़ी कई गाथाएं हैं, जो इस मंदिर की महत्ता को और बढ़ातीं हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST