बिहार

bihar

सहरसा

ETV Bharat / videos

Saharsa News: वामपंथी संगठनों ने निकला विरोध मार्च, केंद्र पर वादा खिलाफी के आरोप

By

Published : Aug 9, 2023, 10:40 PM IST

सहरसा: बिहार राज्य किसान सभा एवं बिहार राज्य खेतिहर मजदूर यूनियन सहित विभिन्न संगठनों के बैनर तले 21 सूत्री मांगों के समर्थन में मार्च निकाला. सहरसा रेलवे स्टेशन से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंचा. केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. जुलूस में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, छात्र नौजवान, किसान और मजदूर हाथों में झंडा और बैनर लिए शामिल हुए. मौके पर वामपंथी सह किसान सभा विनोद कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को फसल का मूल्य, पर्चाधारियों को पर्चा की जमीन पर दखल दिहानी देना, भूमिहीनों को बास हेतु 5 डिसमिल जमीन देना होगा. उन्होंने बिहार को सुखाड़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि 13 महीने तक चले किसान आंदोलन के बाद तीनों काला कृषि बिल वापस तो लिया गया परंतु किसान के साथ हुए समझौते में msp की गारंटी, शहीद किसान परिवार को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी, फसल का लाभकारी मूल्य देने से सरकार मुकर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details